पडोसी परिवार से मकान निर्माण को लेकर चल रहा था विवाद
शुभ न्यूज महोबा । कस्बा कबरई में पचास वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के पति ने पड़ोस की महिला पर पत्नी के साथ मारपीट करने के कारण सदमे से मौत होने का आरोप लगाया है।
कस्बा कबरई के मोहल्ला लक्ष्मीबाई नगर निवासी रामअवतार ने बताया कि उसकी पत्नी रामरानी घर पर अकेली थी तभी पड़ोस की एक महिला से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया, जिस पर महिला ने पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर कर घायल कर दिया। बताया कि उसका पुत्र जब घर आया तो मां को जमीन पर बेहोशी की हालत में पाया। पुत्र मां को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई ले गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पति ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त पड़ोसी परिवार से मकान निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते उक्त लोगों ने थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा था और दो माह पहले जेल से छूटकर वापस आया और विवाद से बचने और परिवार का भरण पोषण करने के लिए वह हमीपुर के भरुआ सुमेरपुर में मजदूरी करने के चला गया था और जब उसे पत्नी की मौत की सूचना मिली तो वह वापस आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पूछताछ करते हुए हर पहलू की जांच शुरू कर दी है।
