टीकमगढ़। अंतर्राष्ट्रीय बृद्धजन दिवस पर श्रेया मानव कल्याण एवम ग्रामीण विकास समिति द्वारा संचालित बृद्धाश्रम कुंडेश्वर जिला टीकमगढ़ में बृद्धजन सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश न्यायाधीश श्री हितेंद्र सिंह सिसोदिया ने 40 बृद्धजनो का साल एवम श्रीफल से सम्मान करते हुए बृद्धजनो के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने विधिक सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी संस्था संचालक अजय जैन ने बताया कि बृद्धजनो की सेवा ,सम्मान हम सभी करना चाहिये आयुष विभाग की टीम द्वारा निशुल्क आयुष शिविर में वृद्धजनों की बी पी ,शुगर, एवम अन्य बीमारियों की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया कार्यक्रम मेंजिला विधिक सहायता अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह भदौरिया संस्था संचालक अजय जैन डॉ महेश बुखारिया ,संस्था के सभी कर्मचारी कुलदीप,तेजसिंह,सुरेंद्र रावत,रविराय सहित आयुष विभाग से डॉ सीता साहू ,प्रवीण चतुर्वेदी सहित बृद्धजन एवम अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे

