
टीकमगढ़। सहकार भारती वैठक का आयोजन स्थानीय सर्किट हाउस हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राधेश्याम जल क्षत्रिय प्रदेश संगठन मंत्री अध्यक्षता रानू चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष सहकार भारती ने की रानू चतुर्वेदी ने सभी का स्वागत किया ओर कहा सहकारिता के क्षैत्र में ग्रामीण स्तर तक गठन कर ग्राम के लोगों को पशुपालन, दूध डेरी, उधोगिक, फल, फूल वीज, मछली,सोसाइटी को वना कर आगे किया जायेगा श्री राधेश्याम जी ने कहा हर पेक्स पर किसानों, महिलाओं को प्रशिक्षण सहकार भारती के माध्यम से कराये आने वाले समय सहकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को जोडकर विभिन्न तरह की सोसाइटी का गठन कर जिससे लोगों को आय के स्रोत स्थापित हो संगठन की हर माह बैठक कर आने वाले कोपरेटिव चुनाव में सहकार भारती भूमिका होगी इसके आप अधिक से सदस्य वनाये जिला सम्मलेन कराने के लिए तारीक निश्चित करे मंच का संचालन सहकार भारती की महिला प्रमुख विजेता दुवे ने किया आभार व्यक्त गोरन सिंह ठाकुर ने कर कहा प्रदेश संगठन मंत्री ने जो वताया उसी तरह से कार्य किया जायेगा इस अवसर श्री अनुराग वर्मा सासंद प्रतिनिधि,जिलाध्यक्ष सहकार भारती रानू चतुर्वेदी, करन सिंह परमार, सौरभ मिश्रा, महेश यादव,मुत्युमजय दीक्षित, लालाराम केवट,अम्मू केवट,पंचम राय, तरुण अवस्थी, वीरेंद्र बडगईया,एफपीओ से नीतेश चतुर्वेदी सहित सहकार भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
- - इसे भी पढ़ें - -