छतरपुर। पुलिस अनुभाग के बाजना थाना क्षेत्र की रानीताल चौकी अंतर्गत ग्राम सिग्रामपुरा में डेढ़ साल बाद घर आये पति को देख कर महिला ने कुएं में कूद कर जान दे दी। महिला ने उक्त आत्मघाती कदम पति के किसी दूसरी महिला से सबंध होने के चलते उठाया। उक्त आरोप महिला के पिता ने लगाए है।
मृतिका के पिता लक्ष्मन साहू निवासी दरगुवां के मुताबिक उसने अपनी पुत्री मालती साहू की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व सिग्रामपुरा निवासी सोनू साहू के साथ की थी जिसके दो बच्चे भी हैं। महिला का पति हैदरावाद में काम करता है और वही रहता है जहाँ उसके किसी महिला से सबंध है जबकि उसकी पत्नी व बच्चे सिग्रामपुरा में रहते थे जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को थी इसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ करता था। महिला का पति सोनू साहू ज्यादातर हैदराबाद में रहता था। जब वह शाम को डेढ़ साल बाद सिग्राम पुरा स्थित अपने घर आया तो महिला ने उसका मुंह देखते ही घर के सामने बने सार्वजनिक कुएं में छलांग लगा दी और जान दे दी। हालांकि मृतिका के पति ने लड़ाई झगड़े की बात स्वीकारते हुए अन्य आरोपों को नकार दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप जांच में जुट गई है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

