विनोद कुमार जैन
बकस्वाहा/ स्वं. श्री दीप चंद जैन को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से दिगंबर जैन बड़े मंदिर में भावनात्मक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस आयोजन में उनके पुत्र प्रकाश चंद, पत्रकार विनोद जैन ने श्रद्धांजलि स्वरूप पौधों का वितरण किया। आसपास के कई गांवों से आए लोगों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभा की शुरुआत दीप चंद जैन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। क्षेत्रीय विधायक सुश्री राम सिया भारती ने शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान किया और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। विनोद जैन ने अपने पिता के जीवन की प्रेरणादायक कहानियों को साझा करते हुए कहा, "मेरे पिता ने हमेशा वृक्षारोपण के महत्व को समझाया। आज हम उनकी याद में इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में पौधों का वितरण शाहगढ़, बंडा, सागर, सुनवाहा, बम्हौरी, नैनागिर, वरायठा, टीकमगढ़ और अन्य दूर-दराज के गांवों से आए अतिथियों को किया गया। प्रकाश चंद, विनोद जैन पत्रकार ने सभी से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें और अपने आस-पास हरियाली बढ़ाएं।
इस पहल में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक राम सिया भारती, पूर्व विधायक प्रदुम्यन सिंह, समाजसेवियों और महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने अपने घरों में पौधे लगाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम ने न केवल एक भावुक श्रद्धांजलि का स्वरूप लिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम भी बढ़ाया। यह आयोजन स्थानीय समुदाय में हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण संदेश बन गया।
पौधों के माध्यम से यादों का संरक्षण
इस समारोह ने स्थानीय लोगों को प्रेरित किया कि वे अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करें। यह आयोजन दीप चंद जैन की शिक्षाओं को जीवित रखने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को एक हरित भविष्य की ओर ले जाने का भी प्रयास था। स्थानीय समाज के बीच यह संदेश स्पष्ट था कि हरियाली ही जीवन है, और इसे संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।


