छतरपुर। शहर में शांति व्यवस्था और पुलिस के साथ आम जन का तालमेल बना रहे इसको लेकर एसपी अगम जैन के निर्देशन में सीएसपी अमन मिश्रा ने शनिवार को समनीगर मुहल्ले में पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगों से जनसंवाद किया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने सीएसपी अमन मिश्रा से खुलकर बात चीत करते हुए अपनी बात रखी। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि कोतवाली थाने में हुई पत्थर काण्ड की घटना निंदनी है लेकिन इस घटना में निर्दोष लोगों पर कार्यवाही न की जाए। वहीं कुछ लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो लोग उस समय घटना में नहीं थे पुलिस द्वारा उन्हें भी परेशान किया जा रहा है। समाज के लोगों की बात सुनने के बाद सीएसपी अमन मिश्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है। जो लोग घटना में नहीं है और उनके द्वारा पत्थरबाजी नहीं की गई ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। पुलिस निर्दोष लोगों के साथ है उन्हें डरने की जरुरत नहीं।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

.jpg)