0 आरबीएस टीम ने छात्र अभिभावकों और ग्रामीणों को कार्यक्रम आयोजित कर किया जागरुक
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशाराम के निर्देश पर सीएचसी जैतपुर प्रभारी डा0 आशीष तिवारी की देखरेख मे आरबीएस की टीम ने सोमवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय भगारी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाक्टरों ने तंबाकू का सेवन न करने की ग्रामीणों को सलाह दी साथ ही तंबाकू का सेवन करने से होने दुष्प्रभावों की विस्तृत से जानकारी दी इसके अलावा बच्चों और अभिभावकों को पंपलेट वितरित कर ग्रामीणों को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की गई।
आरबीएस टीम बी ने ग्राम भगारी के कंपोजिट विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम दौरान बच्चों अध्यापकों व ग्रामीणों को तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी। इस मौके पर डा0 पीएन शर्मा ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जानना आपको इसे छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है। लम्बे समय तक तम्बाकू का सेवन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है। कहा कि तंबाकू चबाने से कई तरह के कैंसर हो सकते हैं जिसमें मुंह जीभ मसूड़े पेट ग्रासनली (गला) और मूत्राशय का कैंसर शामिल है।
उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में तंबाकू का सेवन करने वालों को यह भी महसूस हो सकता है कि चबाने वाले तंबाकू की वजह से उनके दांत घिसने और दागदार होने लगे हैं जिससे मसूड़े भी पीछे हट सकते हैं। नियमित रूप से तंबाकू चबाने से दिल का दौरा पड़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है क्योंकि यह रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा तम्बाकू का सेवन करने वाले अपनी इस लालसा को कम करने और अपने वापसी के लक्षणों को कम करने के लिए निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी पर भी विचार कर सकते हैं। रिप्लेसमेंट थेरेपी में निकोटीन पैच गम लोज़ेंजेस इनहेलर और स्प्रे शामिल हैं जो चबाने वाले तम्बाकू में पाए जाने वाले विषाक्त और कैंसर पैदा करने वाले रसायनों के बिना निकोटीन की एक स्वच्छ खुराक प्रदान करते हैं। इस मौके पर संगीता अध्यापक रामप्रकाश मनोज कुमार राजेंद्र पटैरिया नरेश कुमार माया देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

