0 दस दिवसीय कौशल वृद्धि व उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
शुभ न्यूज महोबा । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा दस दिवसीय कौशल वृद्धि व उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन सिलाई व हलवाई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जहां पर उपायुक्त उद्योग अधिकारी के संरक्षण में ट्रेनरों द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु प्रशिक्षण स्थल पर समय से पहले ही पहुंच गए।
वित्तीय वर्ष 2024-25 उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी व हलवाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया है। दस दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन सोमवार को शहर के छतरपुर रोड शालीमार पैलेस में कौशल वृद्धि व उद्यमिता विकास प्रशिक्षण उपायुक्त उद्योग महेश कुमार सरोज के संरक्षण एवं वरिष्ठ सहायक कैशव बाबू की उपस्थिति में तथा डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर शफीक खान व कृष्णकांत की देखरेख में ट्रेनर साधना व अंजलि आदि द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को सिलाई व हलवाई का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपायुक्त उद्योग ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा समय समय पर युवक और युवतियों को रोजगार परस योजनाओं से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरो पर खड़े होने का काम किया जा रहा है। कहा कि प्रशिक्षण के बेरोजगार अपना रोजगार करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं और बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं। इस मौके पर सहायक ट्रेनर आरिफ, शिवम्, विवेक आदि मौजूद रहे।

