Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

थाना राजनगर क्षेत्र के ग्राम नहदौरा में महिला के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, 10000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार, महिला का पति खेमचंद्र पटेल निकला हत्यारा, वर्ष 1998 में पहली पत्नी और बच्ची की भी हत्या का था आरोपी

 


छतरपुर। दिनांक 24.06.24 को थाना राजनगर में ग्राम नहदौरा में एक बंद घर के अंदर से खून निकलने संबंधी सूचना पर राजनगर पुलिस तत्काल रवाना होकर घटना स्थल पहुँची। एक महिला पंलग पर रक्त रंजित अवस्था में लेटी थी, धारदार हथियार से हत्या की गई थी। महिला की पहचान रजवा अहिरवार पति खेमचन्द्र पटेल उम्र 40 साल निवासी नहदौरा के रूप में की गई, साक्ष्य एकत्र किए गए। मर्ग पंजीबद्व व जांच कर थाना राजनगर में हत्या का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। SP अगम जैन के द्वारा उक्त अंधे हत्याकांड के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी, क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले संदिग्ध की भी जानकारी एकत्र की गई। एकत्रित साक्ष्य व सूचना के अनुसार मृतिका रजवा अहिरवार की हत्या उसके पति खेमचन्द्र पटेल के द्वारा करना पाया गया। जो घटना करके फरार हो गया था।खेमचन्द्र पटेल के द्वारा वर्ष 1998 मे अपनी पहली पत्नी और अपनी तीन वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी थी, आऱोपी खेमचन्द्र के विरुद्ध थाना राजनगर पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।पुलिस टीम द्वारा पत्नी की हत्या के आरोपी खेमचंद पटेल की हर संभावित स्थानों में तलाश की जा रही थी, आरोपी के सिंगरो के जंगल में होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची, आरोपी को घेराबंदी करके पकडा गया, आरोपी के पास से प्रयुक्त कुल्हाडी औऱ घटना के समय पहने कपडे जब्त किये गये। आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था जिस कारण हत्या की थी। अभियुक्त को जेल दाखिल किया जा रहा है।उक्त कार्यवाही एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी राजनगर उपनिरी0 सिद्धार्थ शर्मा, उपनिरी केएल दाहिया,उनि.मनभरण सिंह, सउनि रामरतन गोस्वामी, प्रआर सूर्यप्रकाश बाजपेयी, प्रआर हेमराज यादव, आर संजय सिंह ,आर. शिवकुमार पाल, आर. अंकित द्विवेदी, आर. शत्रुघन कुशवाहा, आर. प्रभात द्विवेदी, आर. संतोष सिंह, आर.धीरेन्द्र पटेल आर चालक नारायन सिहं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad