0 कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचारों से बच्चों का किया मार्ग दर्शन
शुभ न्यूज महोबा । संत जोसफ्स इंग्लिश मीडियम स्कूल महोबा में एक्टेम्पोर स्पीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी स्पीच से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्साधिकारी डा0 तनवीर कौसर रहे, जिन्होंने बच्चों को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करते हुए पढ़ाई करने पर जोर देकर जिले व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
संत जोसफ्स इंग्लिश मीडियम स्कूल महोबा में आयोजित इस स्पीच एक्टेम्पोर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों की उल्लेखनीय भाषण क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक उनकी सहज वाक्पटुता और त्वरित सोच से दंग रह गए। स्पीच कार्यक्रम में विद्यालय के प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक वर्ग के बच्चों ने अलग अलग विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक ने प्रत्येक बच्चे का भाषण, विषय वस्तु, संतुलन और आत्मविश्वास तथा दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता के आधार पर सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया। स्पीच कार्यक्रम में प्रत्येक छात्र ने अपनी अनूठी बोलने की शैली का प्रदर्शन किया, भाषा पर अपनी प्रभावशाली पकड़ और कहानी कहने की क्षमता से दर्शकों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
इस मौके पर डा0 तनवीर ने कहा कि बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करने के बारे में सिखाने का पहला चरण लक्ष्य बनाना है, जिसके लिए शिक्षक और माता पिता को बच्चे से उनके कुछ लक्ष्यों के बारे में बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा आगे बढने के लिए तथा अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए बेफिक्र होकर बात रखने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में फादर रिचर्ड ने भी बच्चों की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाली अन्जू द्विवेदी, और अर्शी खान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों ने बच्चों की छिपी प्रतिभाग को निखारने का मौका मिलता है साथ ही अपनी बात रखने के लिए मंच भी प्रदान होता है। इस मौके पर सिस्टर अनूसिया सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। इस मौके पर सिस्टर अनूसिया सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

