छतरपुर, बड़ामलहरा / युवती के साथ आयुष होटल में ठहरे युवक की मौत, परिजनों ने लगाये होटल संचालक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह टिंकू चौहान पर हत्या के आरोप, गुस्ताये परिजनों ने दो घंटे तक लगाया जाम, आयुष होटल के कमरा नंबर 3 में एक युवती के साथ रुका था युवक, पुलिस युवती को हिरासत में लेकर कर रही पूछताश,
जानकारी के अनुसार बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरोंज निवासी अरविंद सिंह पिता पूरन सिंह परमार 27 वर्षीय जो गांधीनगर निवासी एक युवती के साथ बड़ामलहरा ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष राजकुमार सिंह टिंकू चौहान के आयुष होटल जहाँ से ब्लॉक कॉंग्रेस का कार्यालय संचालित होता है । होटल के कमरा नंबर 3 में युवती के साथ रुके युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी ।
जिसे राजकुमार सिंह ने अस्पताल भेजा और वहाँ से भाग खड़े हुए, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी लगते ही टिंकू चौहान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया, पुलिस की भारी मशक्कत व हल्का बल प्रयोग करने के ढाई घण्टे बाद जाम खुल सका, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त युवती के बयान एवम जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कही है , गौरतलब ही की इसी आयुष होटल के बाहर पूर्व में भी घुवारा ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष की हत्या हो चुकी है ।
इनका कहना

