टीकमगढ़। जिला आबकारी विभाग की कार्यवाही आजकल सुस्त नजर आ रही है जहां जिले भर में अवैध शराब के कारोबार फल फूल रहें है वहीं इस विभाग की कार्य प्रणाली की उदासीनता समझ से परे है ना तो कार्यवाहियां होती हैं और ना ही इस विभाग द्वारा कोई शिकंजा कसा जाता है जिसके चलते अवैध शराब के कारोबार दिन दूने रात चौगने फल फूल रहे हैं आबकारी विभाग की कार्यवाहियों पर ब्रेक सा लग गया है जहां कोई कार्यवाही इस और दिखाई नहीं देती है कभी कभार थोड़ी बहुत कार्रवाई कहने सुनने को होती भी है तो वह भी केवल दिखावा साबित और फॉर्मेलिटी होती है जिला आबकारी विभाग की यह सुस्ती लोगों की समझ से परे है कि आबकारी विभाग आखिरकार इस ओर क्यों कार्यवाहियां नहीं कर रहा है ना ही अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कस रहा है जबकि पुलिस प्रशासन लगातार इस ओर कार्यवाहियां कर रहा है और अवैध शराब कारोबार पर पुलिस तत्परता से काम कर रही है वहीं आबकारी विभाग पूरी तरह से इस और सुस्त नजर आता है लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग न जाने क्यों कार्यवाहियां नहीं करता है यह बात लोगों को रास नहीं आ रही है।

