Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


टीकमगढ़ । मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला थाना लिधौरा ने दिनांक 25.10.24 को थाना लिधौरा मे आकर रिपोर्ट किया की आज जब वह अपने घर के सामने बैठा था तभी राहुल ठाकुर व सेलेन्द्र यादव एवं अन्य 6 लोग मोटरसाइकिल से आये और मुझे माँ बहिन की बुरी-बुरी गालिया देकर जान से मारने की नियत से मुझपर कट्टे से फायर किया।फरयादी की रिपोट पर थाना लिधौरा मे अपराध क्रमांक 248/24 धारा 191(2),191(3),190,109 बी.एन.एस. 25-27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया। *बरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश* - पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम, एसडीओ की जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी लिधोरा निरीक्षक जी.एस. बाजपेई के नेतृत्व मे पुलिस टीमें गठित की गई। *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से कड़ी मेहनत से गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं कट्टा जब्त किये गए ।

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* 

1- राहुल सिंह पिता हुकुम सिंह ठाकुर उम्र 29 साल नि० खुशीपुरा मोहल्ला लिधौरा

2- शैलेन्द्र यादव पिता हरनारायण यादव उम्र 24 साल नि0 जेवर थाना चंदेरा

3-रतिभान घोष पिता बीरन घोष उम्र 30 साल नि0 रामनगर थाना दिगौडा

4-संजय उर्फ संजीव अहिरवार पिता पूरनलाल अहिरवार उम्र 22 साल नि० ढोंगा थाना देहात टीकमगढ

5-आकाश घोष पिता सोने सिंह घोष उम्र 30 साल निवासी वर्माडांग थाना दिगौडा

6-बिट्टी उर्फ पवन पिता जगजीवन अहिरवार उम्र 23 साल नि0 सेगुंवा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी *सराहनीय योगदान :-निरी० जीएस बाजपेयी, उप निरीक्षक मयंक नगायच, सउनि० रविन्द्र दीक्षित, प्र०आर० 86 देवेन्द्र, प्र०आर० 223 आदर्शमुनि, आर० 622 अंकुल, आर0 49 विमल, आर0 400 सौरभ, आर0 725 सुनील, आर0 554 अरविन्द्र, आर० 686 दिलीप, आर0 495 कृष्णकांत, म0आर0 499 रोशनी, म0आर0 312 दीक्षा, आर०चा0 389 बजप्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad