टीकमगढ़ । दिनांक 27.10. 2024 को श्री 1008 दिगंबर जैन अति शय क्षेत्र पापोराजी में परम पूज्य आचार्य सिंहरथ प्रवर्तक सन्मति सागर जी महाराज की परम शिष्या गुरुमां पूज्य 105 सृष्टि भूषण माताजी के सानिध्य में 08 वर्ष से 25 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का उपनयन संस्कार किया गया जिसमें 200 बालक बालिकाओं की उपस्थिति रही जिसमे जैन धर्म की प्रतिज्ञा लेकर गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में सुनील जैन, पवन कुमार सतभैया,विनय कुमार सुनवाहा, पुष्पेंद्र कुमार जैन केशवगढ़,अभय तेवरिया,विजय कुमार तैवरिया एवं कैलाश चंद जैन, अरुण कुमार जैन पटवारी एवं अज्जू भैया समस्त लोगों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उल्लेखनीय है कि अतिशय क्षेत्र पपौरा जी में गुरु मां पूज्य 105 सृष्टि भूषण माताजी के सानिध्य में 08 वर्ष से 25 वर्ष की उम्र तक के बालक बालिकाओं का उपनयन संस्कार कराया गया जहां कार्यक्रम में सभी जैन समाज के लोगों ने पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और संस्कार कार्यक्रम गुरु मां सृष्टि भूषण माताजी के द्वारा कराया गया। प्रेस को यह तमाम जानकारी पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
गुरु मां सृष्टि भूषण माताजी का रहा सानिध्य करीब 200 बालक,बालिकाओं का हुआ उपनयन संस्कार
October 27, 2024
टीकमगढ़ । दिनांक 27.10. 2024 को श्री 1008 दिगंबर जैन अति शय क्षेत्र पापोराजी में परम पूज्य आचार्य सिंहरथ प्रवर्तक सन्मति सागर जी महाराज की परम शिष्या गुरुमां पूज्य 105 सृष्टि भूषण माताजी के सानिध्य में 08 वर्ष से 25 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का उपनयन संस्कार किया गया जिसमें 200 बालक बालिकाओं की उपस्थिति रही जिसमे जैन धर्म की प्रतिज्ञा लेकर गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में सुनील जैन, पवन कुमार सतभैया,विनय कुमार सुनवाहा, पुष्पेंद्र कुमार जैन केशवगढ़,अभय तेवरिया,विजय कुमार तैवरिया एवं कैलाश चंद जैन, अरुण कुमार जैन पटवारी एवं अज्जू भैया समस्त लोगों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उल्लेखनीय है कि अतिशय क्षेत्र पपौरा जी में गुरु मां पूज्य 105 सृष्टि भूषण माताजी के सानिध्य में 08 वर्ष से 25 वर्ष की उम्र तक के बालक बालिकाओं का उपनयन संस्कार कराया गया जहां कार्यक्रम में सभी जैन समाज के लोगों ने पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और संस्कार कार्यक्रम गुरु मां सृष्टि भूषण माताजी के द्वारा कराया गया। प्रेस को यह तमाम जानकारी पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
Tags

