छतरपुर/ कलेक्टर पार्थ जैसवाल में नगरीय निकायों की समीक्षा में कार्य बेहतर नहीं होने एवं लापरवाही बरतने पर चार सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सटई सीएमओ को पीएम आवास अपूर्ण होने, गढ़ीमहलरा को पीएम स्वनिधि योजना मे कम प्रगति, रोड नाली संबंधित कार्य लंबित, राजनगर को पीएम स्वनिधि योजना में कम प्रगति, हरपालपुर को स्वच्छता पखवाड़े में गतिविधियां नही करने, जानकारी अपडेट नहीं करने एवं राजस्व वसूली कम होने और घुवारा सीएमओ को शहरी अधोसंरचना में सीसी रोड निर्माण नहीं कराने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

