टीकमगढ़। पुलिस मुख्यालय भोपाल से आज यानी 3 सितंबर से 12 सितंबर प्रदेशभर में 'मैं हूं अभिमन्यु अभियान' की शुरुआत की गई है। इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस लाईन ग्राउंड से पुलिस अधीक्षक रोहित कशवानी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता, सूबेदार उत्तम सिंह,यातायात इंचार्ज हेमलता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के तहत पुलिस बल अपनी बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, अस्पताल चौराहा, अंबेडकर चौराहे गांधी चौराहे,मिश्रा चौराहे होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। पुलिस लाइन में ई रिक्शा चालकों को को शपथ दिलाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस कार्यक्रम के उद्देश्य में नशा, दहेज, रूढिवादिता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद और असमानता आदि कुरूतियो से मुक्त रहने और महिलाओं के प्रति संवेदनशीनता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत स्कूलों,कॉलेजों, संगीत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

