टीकमगढ़ । जिले में अक्टूबर माह आज रिपोर्टिंग दिनांक तक कुल 21 डेंगू प्रकरण पंजीकृत हुऐ हैं, जबकि डेंगू की 316 एलाइजा जांच की जा चुकी है। मलेरिया के 139642 जांच की जा चुकी है, जिनमें एक मलेरिया पॉजीटिव प्रकरण प्राप्त हुआ है। साथ ही फायलेरिया की 3087 जांच की गयी, जिनमें से 6 माइक्रो फायलेरिया पॉजीटिव प्रकरण प्राप्त हुये है। जिले में चिकुनगुनिया, जापानी दिमागी बुखार चांदीपुरा वायरस के प्रकरण दर्ज नहीं हुये हैं।ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष रूप से चिन्हित ग्रामों में लार्वा सर्वे और फीवर सर्वे किया जा रहा है। अब तक लगभग 48706 घरों में लार्वा सर्वे किया गया, जिनमें से 1519 घरों में मच्छर के लार्वा पाये गये है और साथ ही सर्वे के दौरान 157339 पानी के वर्तनों में से 1890 वर्तनों/कंटेनर में लार्वा पाये गये है, जिन्हें समाप्त किया गया है।बड़े शहरों मंे बढ़ते हुऐ डेंगू प्रकरण और बाहर से आये हुये डेंगू पॉजीटिव मरीजों को ध्यान में रखते हुये इस संबंध में आवश्यकता है कि घरों, कार्यालयों, विद्यालयों और छात्रावासों में साफ पानी को प्रति सप्ताह बदलते रहें अथवा ढक्ककर रखंे और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। बुखार आने पर तत्काल जिला अस्पलताल/स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पंर्क करंे, सी.बी.सी. और एलाइजा जांच करायें। बुखार के दौरान मच्छरदानी का उपयेाग अनिवार्य रूप से करें। नीम, हकीम और झोला छाप डॉक्टरों से बचें, शासकीय/मान्यता प्राप्त चिकित्सक के परामर्श से उपचार लें
।

