सटई में संचालित मॉएड पब्लिक इंग्लिस स्कूल के बच्चों को ले जा रही थी वैन
छतरपुर। बच्चों के जीवन के साथ किस तरह प्राईवेट स्कूल संचालक खिलवाड़ कर रहे है इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियों में देखकर लगा सकते है। पैसो के लालच में प्राईवेट स्कूल संचालक कडम गाडिय़ों से बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल भुसा की तरह भर कर ढो रहे है। जिससे दर्जनों बच्चों की जिंदी दाव पर लगी हुई है।
सटई में संचालित मॉएड पब्लिक इंग्लिस स्कूल के बच्चों को जब गाड़ी से भैरा गांव से सटई ले जा रहे थे तभी भैरा गांव और सटई के बीच जंगल मेंं गाड़ी का पहिया एका-एक निकल कर फिक गया जिससे गाड़ी पलटते पलटते बची। गाड़ी में बच्चे भरे हुए थे, अगर स्कूल गाड़ी पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बीच सडक़ पर यह हादसा होने से बच्चे सहम गये और सडक पर रोते नजर आये। हालाकिं यह वीडियो कल कर बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि सटई में संचालित मॉएड पब्लिक इंग्लिस स्कूल के संचालक अभिनंदन जैन है। इसी स्कूल के बच्चों का बीच सडक़ पर रो -रोकर बुरा हाल है।

