टीकमगढ़। सोमवार 21 अक्टूबर 2024 को नवागत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई जिला मुख्यालय पर स्थित स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर करीब 01 बजे पत्रकारों से रूबरू हुए जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ बैठक कर परस्पर चर्चाएं की और जिले की गतिविधियां पत्रकारों से जानी। जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था और अपराधों पर नियंत्रण यह मेरी प्राथमिकता रहेगी महिला अपराधों में सजगता और तत्परता
शामिल है वहीं उन्होंने कहा कि ज्यादातर अपराध जागरूकता के अभाव में होते हैं जहां जागरूकता के लिए भी पूरे प्रयास किए जाएंगे और शराब जुआ सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर पुलिस पूरी तरह से सख्ती के साथ काम करेगी और उन पर नियंत्रण रखेगी एवं जिले की कानून व्यवस्था को लेकर जनता जनार्दन के लिए निष्पक्षता के साथ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने समन्वय के साथ पुलिस कार्यप्रणाली की बात कही। नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी उन्होंने कहा कि इसकी अन्य इस व्यवस्था से जुड़े संबंधित विभागों के साथ प्लानिंग की जाएगी और मेरा ऐसा प्रयास रहेगा की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने पत्रकारों के साथ बैठकर परस्पर चर्चाएं की और जिले की गतिविधियां जानी एवं आगामी पुलिस की प्रणाली से भी पत्रकारों को अवगत कराया इस मौके पर समस्त प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथियों सहित यातायात प्रभारी पुलिस आरआई विशाल मालवीय, यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारी भी मौजूद रहे।

