बच्चें को दी यातायात और साइबर अपराध से बचाव की शिक्षा
छतरपुर। पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं, महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराध से बचाव हेतु जिले के शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। सोमवार को हिंद पब्लिक स्कूल छतरपुर में पुलिस द्वारा एक यातायात एवं साइबर शिक्षा सत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा सत्र में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने छात्र-छात्राओं से यातायात एवं साइबर जागरूकता के संबंध में विस्तृत चर्चा की। यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गई। यातायात नियमों, सिग्नल एवं संकेत के बारे में जानकारी साझा की गई। साइबर अपराधों से बचाव हेतु भी जागरूक किया गया। साइबर फ्रॉड से बचें, प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखें। अपनी निजी जानकारी, बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक गेम के दुष्प्रभावों एवं विसंगतियां से बचें। अपरिचित लोगों से दोस्ती न करें। पुष्टि उपरांत दोस्ती करें, क्लोन आईडी से सावधान रहें। इस दौरान यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत सहित यातायात पुलिस मौजूद रही। हिन्द पब्लिक स्कूल के संचालक असफाक खान सहित स्कूल के बच्चों से एसपी अगम जैन का फूल मालाओं से स्वागत किया। तो वहीं बच्चों ने एसपी अगम जैन से कई सवाल जबाव किये।

