शुभ न्यूज, टीकमगढ़। हजरत शेख अब्दुल कादिर जीलानी साहब गौस.ए. पाक का मुबारक जन्म दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। गौस ए पाक के मुबारक यौमे पैदाइश को ग्यारहवीं शरीफके रूप में मनाया गया। इस मौके पर नगर की मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की। इसके साथ ही मुल्क और आवाम की सलामती के लिए हजारों हाथ उठाकर दुआएं मांगी।हजरत गौस ए पाक के जन्म दिन के मौके पर लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा करने के साथ ही मुल्क और आवाम की सलामती के लिए दुआ मांगी। इस दौरान लोगों ने जरूरतमंदों को खैरात बांटी। बताया गया है कि जलूस की शक्ल में निकले लोगों ने शेख अब्दुल कादिर जौलानी साहब गौस.ए. पाक की शान में नारे लगाए और मजहबी झंडे लहराए। जलूस के दौरान मजहबी गीतों की गूंज रही और लोगों ने जगह जगहजलसे का इस्तकबाल किया।
शहर के मुख्य मार्गों से निकला जुलूस रू नगर में जलूस निकाल कर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की। जलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर नगर के मंडी मार्ग सर्राफ मार्केट कटरा बाजार होते हुए अनेक मार्गों से होते हुए वापिस जामा मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ। इस साथ ही नजाई मंडी सहित अनेक स्थानों पर शानदार सजावट की गई और मस्जिदों पर रोशनी के बेहतर इंतजाम किए गए। जगह जगह लोगों ने तबरूंक तकसीम किया। मुस्लिम भाईयों ने पुलिस प्रशासन के बेहतर इंतजामों की तारीफकरते हुए आभार जताया। आयोजन के दौरान सदर अब्दुल रज्जाक करीम मोहजिन्न महबूब खान रेडियेटर महबूब खान डब्बू रसिल जमील खांन सलीम खान सोनाली इम्तियाज़ खान अकरम खान जमालुद्दीन काजी मोहसिन खान नरैया मुहल्ला जावेद खां मोबाइल करीम खांन मास्टर सहित अनेक समाज के लोग मौजूद रहे। जलसे के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। रास्ते में जलसा के दौरान बेहतर इंतजाम किए गए।

