0 महिला लोक कलाकारों को मंच प्रदान कर कला को निखारने का दिया गया मौका
शुभ न्यूज महोबा। संस्कृति विभाग के शासनादेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न मंदिरों में देवी भजन नारी सम्मान के गीतों के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पुरुष लोक कलाकारों के साथ साथ महिला कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें मंच प्रदान करते हुए उनकी कला को प्रदर्शित करते हुए जिले वासियों को बुंदेली भाषा से रुबरू कराने का काम किया गया।
संस्कृति विभाग द्वारा आयेजित कार्यक्रम में वे बुंदेली कलाकार शामिल हुए जो संस्कृति विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कलाकार हैं। इन कलाकारों को खासकर महिलाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बुंदेली भाषा में देवी के भजन एवं नारी की सुरक्षा और सम्मान से सबंधित गीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए जन समुदाय को इन लोक कलाकारों ने गीत गाकर जागरूक करने का काम किया
जनपद के बड़ी चंद्रिका मंदिर छोटी चंद्रिका मंदिर मदारन देवी मंदिर महेशवरी देवी मंदिर चरखारी बाघविराजन देवी मंदिर कुलपहाड़ बड़ी माता मंदिर पनवाड़ी पंच पहाड़ी मंदिर कबरई छेमायी माता मंदिर जैतपुर श्रृंगी ऋषि मंदिर खरेला मंदिरों पर लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई इन महिला कलाकारों प्रमुख रूप से प्रतीक्षा यादव अनीता सक्सेना नैंशी श्रीनगर गायत्री राय आदि शामिल रहे। इन कलाकारों को विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

