टीकमगढ़। इस वार की दीपावली के एक दिन पूर्व जब कलेक्टर सहित जिले का प्रशासन जरूरतमंदों की बस्ती में मिठाई व दिवाली का सामान लेकर पहुंचा तो दृश्य देखकर लोग चकित रह गए। क्योंकि जिन अधिकारियों से मिलने में ही आमजनों को मुश्किलें दिखाई देती हों वो ही अधिकारी गण एक आम इंसान के द्वार पर पहुंच जाए तो आश्चर्य तो होगा ही। मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 से दीपावली के त्यौहार प्रारंभ हो चुके हैं जहां लोगों ने धनतेरस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया एवं बाजारों में पहुंचकर धनतेरस के दिन जमकर खरीदारी की वही कलेक्टर अवधेश शर्मा ने अपने अन्य विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ साथ बाजार में पहुंचकर स्टील के बर्तनों एवं मिट्टी से बने दीपों की
खरीदारी की साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने हेतु जो स्थानीय गरीब लोग हैं जैसे की दिए बेचने वाले फुल बत्ती बेचने वाले जो सालों से अपना इंतजार करते हैं कि कब दिपावली आए और हम अपना सामान बेचने बाजार के लिए निकलेंगे उसी को लेकर जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा ने एवं अन्य विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर दीपों की खरीदारी की एवं जन अपील करते हुए कहा कि आप सभी भी अपने स्थानीय लोगों एवं गरीबों से ही दीपावली का सामान खरीदें। जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा के इस भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे टीकमगढ़ एसडीएम संजय कुमार दुबे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहै। ------अनगड़ा पहुँचे कलेक्टर-----दिवाली पर्व को लेकर पर्व के एक दिन पूर्व बुधवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा अन्य अधीनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अनगड़ा पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर अवधेश शर्मा ने दिवाली पर्व को लेकर गरीबों को मिठाई पटाखे और दिये वितरित किये ।कलेक्टर ने दिवाली की सभी को शुभकामनाए दी। मिठाई उपहार पाते ही महिलाओं के चेहरे पर ख़ुशी देखी गई ।इस दौरान लोगो ने लाइट सड़क और पेंशन की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया । कलेक्टर के समस्या का निराकरण कराने की बात कही। इसके साथ ही टीकमगढ़ कलेक्टर ने धनतेरस एवं दीपावली की जिले वासियों एवं नगर वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके घर में हमेशा धन-धान की वर्षा होती रहे ऐसी मनोकामना की है।

