0 मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
शुभ न्यूज महोबा। खेत पर नहाने के लिए ट्यूबवेल को चालू करते एक किशोर करंट की चपेट में आ गया। परिजनों द्वारा आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने किशोर का डाक्टरी परीक्षण करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
शहर के मोहल्ला शेखूनगर निवासी रामबाबू प्रजापति का भटीपुरा मौजा पर खेत स्थित है जिस पर इस साल मूंगफली फसल की खेती की गई और परिजनों द्वारा मूंगफली फसल की सिंचाई का काम किया जा रहा है। बुधवार को रामबाबू प्रजापति का बड़ा पुत्र राहुल उर्फ ज्ञान (16) घर से बिना बताए खेत पर नहाने के लिए पहुंच गया और जैसे ही नहाने के लिए स्टार्टर के बटन को चालू किया तो उसे करंट ने अपनी गिरफ्त में ले लिया जिससे अचेत होकर किशोर वहीं गिर गया। करंट लगने से ज्ञान के मुह से निकली चीख सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और कनेक्शन काटते हुए परिजनों को सूचना देते हुए किशोर को जिला अस्पताल में ले जाया गया।
किशोर के गम्भीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचे ही डाक्टरों की टीम ने उसका डाक्टरी परीक्षण किया और राहुल को मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत हो जाने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जानकारी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया। उधर परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम था कि राहुल खेत पर गया था। घटना के बाद मोहल्ले वासियों द्वारा सूचना मिली थी जिसके बाद परिजनों का बुरा हाल है।

