टीकमगढ़। 02 अक्टूबर 2024 बुधवार के दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने जयंती मनाई और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया एवं एक पेड़ मां के नाम लगाया गया इस मौके पर अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक सहित वरिष्ठ कांग्रेसी सूर्य प्रकाश मिश्रा दद्दी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन घुवारा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार खान, डॉ इसरार मोहम्मद सहित अनेक पार्षद गण और कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक सहित उपस्थित सभी ने आजादी के
महानायक सत्य और अहिंसा के प्रेरणास्रोत, राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी,एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कोटि कोटि-कोटि नमन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर राष्ट्र पिता बापू के विचारों को व्यक्त किया गया और उनके बताए हुए आदर्श एवं सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा भी ली गई इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने कहा कि बापू के आदर्शों व विचारों ने देश में आजादी व स्वाभिमान की अलख जगाई। अंग्रेजों के अत्याचारों के खिलाफ देशवासियों के अधिकार, न्याय एवं आजाद भारत के लिए उनके द्वारा किए गए सत्याग्रह, त्याग व बलिदान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कहना था कि मैं जानता हूँ कि मुझे अभी बड़ा मुश्किल रास्ता तय करना है । मुझे अपनी हस्ती को बिल्कुल मिटा देना होगा । जब तक मनुष्य अपने आपको स्वेच्छा से अपने सहचरों में सबसे अंतिम स्थान पर खड़ा न कर दे तब तक उसकी मुक्ति संभव नहीं । अहिंसा विनम्रता की चरम सीमा है । यदि हम धर्म, राजनीति, अर्थ आदि से मैं और मेरा निकाल सकें तो हम शीघ्र ही स्वतंत्र हो जाएंगे, और पृथ्वी पर स्वर्ग उतार सकेंगे । बापू का यह भी कहना था कि एकता का मतलब सिर्फ राजनैतिक एकता नही है सच्चे मानी तो है वह दिली दोस्ती, जो तोड़े न टूटे। इस तरह की एकता पैदा करने के लिए सबसे पहली जरूरत इस बात की है कि आप चाहे किसी भी धर्म के मानने वाले हो, अपने को हिन्दू, मुसलमान, ईसाई, सिख, पारसी, यहूदी सभी कौमों का नुमाइंदा समझें। जयंती कार्यक्रम के अवसर पर ही स्वच्छता अभियान नगर के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया जहां गांधीचौराहा , राजेंद्र र्पाक , नगरपालिका परिसर एव जिला न्यायलय रोड आदि अन्य स्थानों पर नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुलगफ्फार पप्पू मलिक के नेतृत्व मे झाड़ू भी लगाई गई।

