राजेश सक्सेना उर्फ बट्टू दादा ने तोड़े झंडे, गौरीशंकर सेवा समिति ने सिटी कोतवाली में की लिखित शिकायतछतरपुर। शहर की धार्मिक भावना भडक़ाने के उद्देश्य से राजेश सक्सेना ने तोड़े मंदिर के झंडे, पुरानी तहसील के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर गौरीशंकर में सुबह सुुबह किया टांडव, मंदिर समिति के लोगों को दी गालियां, गौरीशंकर सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत अरजरिया ने सिटी कोतवाली थाने में की लिखित शिकायत,
समिति के लोगों ने बताया कि राजेश सक्सेना उर्फ बट्टू दादा निवासी बड़ी कुजरेहटी के द्वारा सुबह सुबह मंदिर के सभी झंडे उखाडक़र फेक दिये। मंदिर समिति को अश£ील गाली दी, जब समिति सदस्य मंदिर पहुंचे तो मंदिर के बाहर लगे झंडो को जमीन पर पड़ा देखा। मंदिर समिति के द्वारा तुंरत सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये तो पता चला कि राजेश सक्सेना के द्वारा शहर में धार्मिक भावना भडक़ाने के मकसद से यह कृत्य किया गया है। समिति के लोगों ने यह भी लेख किया कि मंदिर समिति के द्वारा नवरात्रि में माता की मूर्ति स्थापित की जानी है लेकिन हिन्दू समाज के लोग ही विवाद फैला रहे है। समिति के लोगों ने थाने में लिखित शिकायती आवेदन देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

