टीकमगढ़ । दिनांक 06/10/24 के 01.30 बजे रात करीब रविन्द्र तनय हनुमत सिंह घोष उम्र 40 साल नि0 धर्मपुरा का अपने घर की दूसरे मंजिल की छत पर सोते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी छत पर चड़कर उसके उपर कुल्हाडी से जान से मारने की नियत से हमला कर चोटे पहुचाई। फरियादी की रिपोर्ट थाना दिगोड़ा पर अपराध क्र0 313/24 धारा 109,118(1),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया।वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये निर्देश पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दिगोड़ा निरी0 नरेन्द्र सिह परिहार के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या, के प्रयास के आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पुलिस कार्यवाही फरियादी द्वारा रिपोर्ट में अपनी पत्नी व उसकी साथी महिला पर हमला कराने का संदेह जाहिर किया था,जिस पर पुलिस द्वारा दौरान विवेचना फरियादी की पत्नी व फरियादी की पत्नी की महिला साथी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जो फरियादी की पत्नी द्वारा बताया कि फरियादी उसे अपनी महिला साथी से बात नही करने देता था एवं बात करने पर मारपीट करता था पति की मारपीट से तंग आकर एवं महिला साथी से बात करने से मना करने पर फरियादी की पत्नी ने अपनी साथी महिला के साथ एक राय होकर षडयंत्र कर योजना बनाकर अपने चचेरे भाई को फरियादी रविन्द्र को मारने के लिये तैयार किया और घटना दिनांक 06-10-24 को फरियादी की पत्नी द्वारा रात को चचेरे नाबालिग भाई को घर में बुलाकर फरियादी पर जान से खत्म करने के लिए कुल्हाडी देकर हमला कराया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी फरियादी की पत्नी के चचेरे भाई से जप्त की एवं फरियादी की पत्नी व उसकी महिला साथी से मोवाईल जप्त किये। दोनो महिला आरोपियो को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया। पुलिस अभिरक्षा में लिये गये आरोपी 1-फरयादी की पत्नी 2-फरयादी की पत्नी की महिला दोस्त 3-फरयादी की पत्नी का नावालिग भतीजा प्रशंसनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी दिगोडा, सउनि0 कल्यान यादव, प्रआर0 विजय घोष, प्रआर0 अजय शुक्ला, आर0 अभय वर्मा, आर0 सुनील सेन, आर0 जाहर, आर0 राजेश म0आर0 राखी यादव, आर0 शिवा चाहर, आर0 अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हत्याा के प्रयास के आरोपियो को किया गिरफ्तार
October 13, 2024
टीकमगढ़ । दिनांक 06/10/24 के 01.30 बजे रात करीब रविन्द्र तनय हनुमत सिंह घोष उम्र 40 साल नि0 धर्मपुरा का अपने घर की दूसरे मंजिल की छत पर सोते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी छत पर चड़कर उसके उपर कुल्हाडी से जान से मारने की नियत से हमला कर चोटे पहुचाई। फरियादी की रिपोर्ट थाना दिगोड़ा पर अपराध क्र0 313/24 धारा 109,118(1),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया।वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये निर्देश पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दिगोड़ा निरी0 नरेन्द्र सिह परिहार के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या, के प्रयास के आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पुलिस कार्यवाही फरियादी द्वारा रिपोर्ट में अपनी पत्नी व उसकी साथी महिला पर हमला कराने का संदेह जाहिर किया था,जिस पर पुलिस द्वारा दौरान विवेचना फरियादी की पत्नी व फरियादी की पत्नी की महिला साथी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जो फरियादी की पत्नी द्वारा बताया कि फरियादी उसे अपनी महिला साथी से बात नही करने देता था एवं बात करने पर मारपीट करता था पति की मारपीट से तंग आकर एवं महिला साथी से बात करने से मना करने पर फरियादी की पत्नी ने अपनी साथी महिला के साथ एक राय होकर षडयंत्र कर योजना बनाकर अपने चचेरे भाई को फरियादी रविन्द्र को मारने के लिये तैयार किया और घटना दिनांक 06-10-24 को फरियादी की पत्नी द्वारा रात को चचेरे नाबालिग भाई को घर में बुलाकर फरियादी पर जान से खत्म करने के लिए कुल्हाडी देकर हमला कराया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी फरियादी की पत्नी के चचेरे भाई से जप्त की एवं फरियादी की पत्नी व उसकी महिला साथी से मोवाईल जप्त किये। दोनो महिला आरोपियो को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया। पुलिस अभिरक्षा में लिये गये आरोपी 1-फरयादी की पत्नी 2-फरयादी की पत्नी की महिला दोस्त 3-फरयादी की पत्नी का नावालिग भतीजा प्रशंसनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी दिगोडा, सउनि0 कल्यान यादव, प्रआर0 विजय घोष, प्रआर0 अजय शुक्ला, आर0 अभय वर्मा, आर0 सुनील सेन, आर0 जाहर, आर0 राजेश म0आर0 राखी यादव, आर0 शिवा चाहर, आर0 अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags

