Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

म.प्र.संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक का क्षेत्रीय अधिवेशन अंबाह में संपन्न


टीकमगढ़ । प्रदेश स्तर पर मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक कार्यक्रम मुख्यअतिथि संगठन के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष एल.के.दुबे की उपस्थिति में क्षेत्रीय अधिवेशन अंबाह में कार्यक्रम हुआ। जिसमें सर्व प्रथम अंबाह शाखा अध्यक्ष शैलेष गुप्ता कुचया एवम संघठन के नारायण पारासर, भूपेन्द्र शुक्ला,रज्जन तोमर,के द्वारा संगठन के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष एल.के.दुबे का एवं पदाधिकारियोंं का पुष्प माला पहनाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया । इसके पश्चात 

 प्रदेश कोषाध्यक्ष आर.के.कौशिक जी, प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या कांत मिश्रा, ग्वालियर शाखा अध्यक्ष रामबाबू वंशकार, प्रदेश संगठन मंत्री प्रतीक द्विवेदी , मुरैना शाखा अध्यक्ष शशिशेखर श्रीवास्तव, पवन कुमार शुक्ला , अमित धाकरे ने श्रमिकों के समक्ष संगठन द्वारा किए जा रहे श्रमिक हित के कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर अपना उद्बोधन दिया ।

सभी पदाधिकारियों का वक्तव्य सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री दुबे जी ने उद्बोधन में श्रमिकों को आश्वस्त किया कि जो क्षेत्रीय,वृत्त एवं संभाग स्तर की समस्या है उसको शीघ्र निराकरण करवाया जायेगा एवं जो समस्या कंपनी व शासन स्तर की है उसको शीघ्र ही भोपाल में शासन एवं प्रबंधन के साथ बैठक कर शीघ्र निराकरण हेतु प्रयास किया जाएगा अधिवेशन में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई| 1- अधिवेशन में मुख्य रूप से अल्प वेतन भोगी ठेका श्रमिकों आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन , भत्ता एवं अन्य श्रम कानूनों के तहत मिलने वाले सुविधाओं पर चर्चा की गई। 2- संविदा कर्मचारियों की संविदा पॉलिसी 2023 की विसंगतियों एवं नियमितीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

4- संविदा एवं नियमित कर्मचारियों का एक कंपनी से दूसरी कंपनी में पारदर्शी स्थानातरण नीति । 5- आउटसोर्स तकनीकी लाइन कर्मचारियों हेतु वर्तमान मे जारी जोखिम भत्ता सभी तकनीकी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को दिए जाने हेतु प्रयासरत । 

6- ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाने हेतु जागरूकता।

7- वर्षों से लंबित अधोसंरचना में आवश्यक सुधार एवं श्रृजित नवीन नियमित पदों में संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को 100% वरीयता दी जाए। 8- राष्ट्रीय त्यौहार के दिवस कार्य करने पर श्रम कानूनों के तहत दो गुनी दर से वेतन का भुगतान करने , समय पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने सहित संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुकेश गुप्ता,मनीष मुदगल, नाहर सिंह,अभिषेक छारी, पंकज शुक्ला,जनक किरार,अवधेश राणा,सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad