डीआईजी सागर संभाग, आईजी सागर, डीजीपी भोपाल व गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन से की लिखित शिकायत
छतरपुर। नौगांव थाना पुलिस इन दिनों फर्जी केश लगाकर पैसे वसूली में लगी हुई है। इतना ही नहीं वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी के कारण थाना प्रभारी अपनी मनमर्जी पर उतारू है। कहते है एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है इसी तरह नौगांव पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से पूरे मध्यप्रदेश की पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा ही एक मामला नौगांव थाना का सामने आया है। जहां पर एक युवक को फिल्मी स्टाइल में रहमानिया चौराहे से बाईक से उठा कर पुलिस नौगांव थाने ले गई और महिला थाने में रखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके गुप्त अंगों पर भी प्रहार किये। जब इतने से पुलिस का मन नही भरा तो पुलिस ने युवक पर गांजे का झूठा केस लगा दिया फिर उस युवक से ढेड़ लाख रुपये की वसूली की इसके बाद उसे थाने से छोड़ दिया। पीडि़त युवक ने बताया की उसके साथ नौगांव थाना प्रभारी सहित एसआई नेहा सिंह, आरक्षक अरविंद्र राय, भूपेंद्र यादव, धीरेंद्र राजावत ने मारपीट की है साथ ही उसे झूठे केस में फसा कर डेढ़ लाख रुपये ले लिए। पीडि़त ने इसकी लिखित शिकायत डीआईजी सागर संभाग, आईजी सागर, डीजीपी भोपाल व गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन से की है।
क्या है मामला
प्रेमनारायण राय पिता सुंदरलाल राय निवासी पलेरा थाना के ग्राम बेला जिला टीकमगढ़ निवासी ने बताया कि नौगांव थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद्र राय भाईयों के द्वारा गांजा बेंचा जा रहा है जिसकी शिकायत 10 सितम्बर 2024 को एसपी छतरपुर से की थी। इतना ही नहीं टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक से भी 9 सितम्बर 2024 को भी लिखित शिकायत की थी। एसपी छतरपुर से की गई शिकायत की जांच नौगांव एसडीओपी चंचलेस मरकाम को दी गई थी। 21 सितम्बर 2024 को एसडीओपी कार्यालय ब्यान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। पीडि़त युवक ने बताया कि वह अपने गांव के सरपंच के साथ नौगांव एसडीओपी कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने अपने ब्यान दर्ज कराये। इसके बाद वह एसडीओपी कार्यालय से निकल कर जब अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में नौगांव स्थित रहमानिया चौराहे के पास बाईक से नौगांव थाने में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र यादव और धीरेंद्र राजावत आये और उसे पकडक़र बाईक में बिठाकर थाने ले गए। पीडि़त प्रेमनारायण राय ने बताया कि उसे महिला थाने में बंद कर दिया इसके बाद नौगांव थाना प्रभारी सहित एसआई नेहा सिंह, आरक्षक अरविंद्र राय, भूपेंद्र यादव, धीरेंद्र राजावत उसकी बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके गुप्त अंगों पर भी मारा। इतना ही नही उस पर झूठे गांजे का केस भी लगा दिया, इसके बाद डेढ़ लाख रुपये लेकर उसे थाने से छोड़ दिया। पीडि़त ने इसकी लिखित शिकायत डीआईजी सागर संभाग, आईजी सागर, डीजीपी भोपाल व गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन से की है।
आरक्षक अरविंद्र की शिकायत करना युवक को पड़ा महंगा
प्रेमनारायण राय ने विगत दिनों नौगांव थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद्र के भाईयों के द्वारा गांजा बेंचने की शिकायत एसपी से की थी जिससे नाराज आरक्षक नाराज था साथ ही युवक से खुन्नस बनाये हुऐ था पीडि़त ने बताया कि अरक्षक अरविंद्र के द्वारा ही उसे फसाने के लिए षडयंत्र रचा गया। उसके साथ थाने में मारपीट की गई और गांजा का केश लगा दिया साथ ही डेढ़ लाख रुपये भी लिये गए। पीडि़त युवक ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

