गांधी जयंती पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पसवारा में प्रतियोगिता आयोजित कर, महापुरूषों के जीवन पर डाला प्रकाश
सैय्यद आसिफ अली,शुभ न्यूज महोबा। महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पसवारा में छात्र छात्राओं की स्वच्छता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन से ज्यादा बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर शीट पर पेंसिल और कलर से कला को प्रदर्शित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी के पोस्टर को बेहतरीन बताते हुए निर्णायकों द्वारा प्रथम स्थान दिया गया। इस मौके पर शिक्षकों द्वारा महापुरुषों के जीवन और उनके बताए गए मार्ग पर विचार व्यक्त किए गए।
महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई, जिसका शुभारंभ शिक्षकों द्वारा महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा शिवानी ने पहला, पूनम से दूसरा और कविता ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के मौके पर छात्र छात्राओं को महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलकर अपने भविष्य को बनाए जाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानध्यापक जागेश्वर गौतम ने कहा कि देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती को हर वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है, इसलिए आज बापू की शिक्षाओं को याद करने के लिए विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर विद्यालय के सहायक अध्यापक योगेंद्र अनुरागी ने कहा कि दो अक्टूबर के दिन गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती को धूमधाम के साथ मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए गए सत्य के मार्ग को अपनाना चाहिए। बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था। शिक्षक ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और देश का मजबूत नेतृत्व प्रदान किया था, खासकर 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान उनकी भूमिका को याद किया जाता है साथ ही जय जवान, जय किसान उनका ही दिया हुआ नारा है। कहा कि दो अक्टूबर के दिन दो महापुरुषों की जयंती है जो देश के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर ओमप्रकाश दीक्षित, ओमप्रकाश वर्मा, विनोद कुमार, मुकेश पाल सहित तमाम शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

