वार्ड बॉय के नदारत रहने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने से सांसद नाराज
सांसद बनने के बाद पहली दफा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आए संसदीय क्षेत्र के सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था न पाए जाने और वार्ड बॉय के गायब होने पर नाराजगी जताई। सांसदने वार्डों में भर्ती मरीजों से जाकर उनका हालचाल पूछा इसके बाद श्रीनगर के पास ट्रैक्टर ट्राली पहटने से घायल हुए मजदूरों का भी वार्ड में जाकर स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी ली। घायलों से दवाओं के बारे में पूछने पर बताया गया कि दवाएं इंजेक्शन अस्पताल से मिल रहे हैं लेकिन वार्ड में सफाई नहीं होती है।सांसद ने निरीक्षण के समय मौजूद मुख्य चिकित्साधीक्षक को अस्पताल में साफ सफाई और बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के डाक्टरों द्वारा बाहर की दवाएं लिखने की काफी शिकायते मिल रही हैं। सांसद ने इस पर भी नाराजगी जताई।

