0 गौवंशों और सांडों को पकड़कर भेजा गौशाला
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे गौवंशो व सांडों को पकड़ कर गौशाला भैजने का एक बार फिर अभियान शुरु कर दिया गया है। जिसके तहत शुक्रवार को ईओ के आदेश पर नगर पालिका परिषद महोबा की सफाई कर्मचारियों की टीम ने शहर में घूम रहे अन्ना जानवरों को पकड़ना शुरू कर दिया है। कर्मचारी गौवंशों और को पकड़ने वाले वाहन के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करते हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा गौवंशों और सांड़ों को पकड़ कर वाहनों से कान्हा गौशाला मुडे़हरा में भेजने का काम किया।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद नगर पालिका महोबा ईओ के निर्देश पर सफाई निरीक्षक रामसेवक और भूपेंद्र की देखरेख में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से अन्ना मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए लगाई गई सफाई कर्मचारियों की टीमे दिन भर गौवंशों को खदेड़कर कान्हा गौशाला ले जाने में जुटी रही। इसके लिए अलग अलग इलाकों में अलग अलग सफाई कर्मियों की टीमों को लगाया गया था। धूप के बाद भी सफाई कर्मचारी सड़कों, बाजारों व अन्य स्थानों पर अन्ना मवेशियों की तलाश में जुटे रहे और दो दर्जन गौवंशों पकड़कर वाहन द्वारा गौशाला में पहुंचाया।
अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि नगर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में विचरण करने वाले गौवंशों को गौशाला में संरक्षित किये जाने का अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा था साथ ही गौपालकों को अपने अपने गोवंशों को घरों में बांधकर रखने के लिए जागरूक करने की मंशा से पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम एनाउंस भी कराया जा रहा है बावजूद इसके यदि गौपालक अपने गौवंशों को खुला छोड़ देते हैं और जानवर सड़कों में नजर आते हैं तो ऐसे गौवंशों को कान्हा गौशाला में संरक्षित किया जा रहा है और गौपालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

