Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

खेत पर मूंगफली उखाड़ते समय सियार ने हमला कर वृद्धा को किया घायल

 

0 सितम्बर माह में भी सियार ने चार लोगों को निशाना बनाते हुए किया था घायल


शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। ग्राम नटर्रा में खेत पर काम करते समय एक महिला पर सियार ने हमला करते हुए लहुलुहान कर दिया। महिला की चीख पुकार सुन आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान लाठी डंडों लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों को पास आता देख सियार भाग गया। किसानों और परिजनों द्वारा घायल वृद्धा को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने घायल की हालत में सुधार न होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
थाना पनवाड़ी क्षेत्र के ग्राम नटर्रा निवासी ललतिया (75) पत्नी दिलीपत खेत पर मूंगफली उखाड़ रही थी तभी अचानक एक जंगली सियार ने उस पर हमला कर दिया। सियार वृद्धा को अपने जबड़े में दबाकर घसीटने का प्रयास कर रहा था जिस पर महिला ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। आवाज सुन आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान लाठी डंडों के साथ वृद्धा को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। सियार ने लोगों को पास आता देख महिला को छोड़कर वहां से भाग गया लेकिन तब तक महिला के हाथ पैर और मुंह बुरी तरह से घायल हो गया था। सूचना पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उपचार के बाद भी सुधार न होने पर वृद्धा को मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
जिले में आज कल ग्रामीण अंचलों में जंगली सियार के आतंक से ग्रामीण खासे परेशान हैं साथ ही उनमे दहशत फैल गई है। पिछले कुछ माह से सियार ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। हालांकि वन विभाग टीम सियार को पकड़ने में लगी हुई है तो वहीं ग्रामीण भी लाठी डंडे लेकर समय समय पर रखवाली कर रहे हैं। पिछले माह कस्बा जैतपुर के मोहल्ला घुसियाना निवासी मूलचंद्र (63) व उसका साथी केशवदास (60) खेत के आसपास जानवर चरा रहे थे तभी अचानक एक जंगली सियार ने हमला कर घायल कर दिया था। इसी प्रकार ग्राम खिरियाकला निवासी छत्रपाल यादव व उसकी पत्नी व सोलह वर्षीय पुत्र रिसेंद्र को सियार ने निशाना बनाकर घायल कर दिया था जबकि इसी गांव की लड़कुंवर (61) पर भी सियार ने हमला कर घायल कर दिया था। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी जैतपुर में भर्ती कराया था।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad