Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कमली वाले का जिस पर करम हो गया, वो वली हो गया एक ही रात में...



 


0 हजरत सैयद मोहम्मद अली का सालाना धर्म धूमधाम से हुआ संपन्न
सैय्यद आसिफ अली
शुभ न्यूज महोबा ।
हजरत सैयद मोहम्मद अली का सालाना उर्स धूमधाम से धूम धाम से मनाया गया। उर्स दौरान सैयद शमीम अली के मकान से चादर जुलूस निकाला गया, जो मुख्य सड़क से होता हुआ मजार ए अकदस पर पहुंचा और अकीदमत के साथ मजार पर चादर चढ़ाई गई। हाफिजों और मौलाना द्वारा फातिहा पढ़ी गई और दुआएं के बाद मन्नाते मानी गई। रात दस बजे से कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों की भीड़ देर रात तक महफिल में जुटी रही और कव्वाली का लुत्फ उठाया।
मोहल्ला चौसियापुरा में स्थित हजरत सैयद मोहम्मद अली का संदल और सालाना उर्स रविवार की रात अकीदतमंदों ने जोशो खरोश के मनाया। मजार कमेटी के अध्यक्ष द्वारा मजार परिसर की रंगाई पुताई, साफ सफाई के अलावा फूलों और बिजली की बेहतरीन सजावट से मजार परिसर जगमगा दिया गया था। रविवार की देर शाम मजार का संदल किया गया और इसके बाद चादर पोशी की गई, जहां फातिहा के बाद मुस्लिम भाईयों द्वारा बुलंद आवाज में सलाम पढ़ा गया और फिर दुआ का सिलसिला जारी हुआ, जिसमें हाफिज द्वारा मांगी गई दुआ में लोगों ने हाथ उठाकर आमीन कहा। अंत में सभी आए हुए लोगों को तबर्रुख का वितरण किया गया। उर्स के मौके पर कमेटी द्वारा दोपहर एक बजे से देर शाम तक लोगों बैठकर जर्दा, बिरयानी व अन्य तबर्रुख भी खिलाया गया।
मजार ए अकदस में रात नौ बजे से मौदहा के मशहूर कव्वाल मुईन निजामी और असलम निजामी मौदहा द्वारा कव्वाली की महफिल सजाई गई। मुईन निजामी एण्ड पार्टी की प्रस्तुति ने माहौल में चार चांद लगा दिए। कव्वाल ने कलाम पेश किया कि कमली वाले का जिस पर करम हो गया, वो वली हो गया एक ही रात में,
सुन लोग हाथ उठाकर झूमते हुए कव्वाल से मुसाफा करने के पहुंच गए। इसी तरह कव्वाल मुईन ने अदब से लाई है हस्ती में आरजू ए रसूल कलाम सुन उपस्थित लोग सूफियाना माहौल में खो गए। कव्वाली कार्यक्रम में मजार के गद्दी नशीन सैयद शमीम अली,एहतिशाम अली, अलकाफ अहमद अली, सैयद अरसलान अहमद अली, नदीम शेख, जाहिद, आदिल इशरत, सलमान सहित तमाम महिला पुरुषों की भीड़ मौजूद रही।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad