विनोद कुमार जैन बक्सवाहा। रविवार को जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशी बजाज अल्प प्रवास पर बक्सवाहा पहुँची। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से मुलाक़ात की एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियों और संभावनाओं पर विचार विमर्श किया।उल्लेखनीय है कि जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री बजाज दमोह में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक को कवर करके वापिस छतरपुर लौट रहीं थीं। पत्रकारों के समक्ष हिमाशी बजाज ने स्थानीय मीडिया के विकास और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में पत्रकारिता की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि सही जानकारी और सकारात्मक खबरें लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं।इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को उनके कार्य में और अधिक सहयोग देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि वे समाज में बदलाव लाने में सक्षम बन सकें। इस बातचीत ने न केवल विचारों का आदान-प्रदान किया, बल्कि पत्रकारिता के प्रति एक नई दृष्टि भी प्रस्तुत की।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

