0 दुर्घटना को अंजाम देने वाली थॉर कार को पुलिस ने चालक सहित पकड़ा
शुभ न्यूज महोबा । झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम चांदो के पुल के पास थॉर कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां पर हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
शहर के मोहल्ला रामकथा मार्ग निवासी रफीक मंसूरी (40) पुत्र रहमान मंसूरी अपने मित्र गांधीनगर गुलाब चित्र मंदिर के पास रहने वाले छुट्टन (50) के साथ बाइक पर सवार होकर शनिवार को ग्राम चांदो के समीप किसी कार्य से गया हुआ था। कार्य निपटाने के बाद दोनो लोग बाइक से वापस घर आ रहे थे तभी ग्यारह बजे जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी0 पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक समेत दोनो सड़क पर गिर गए और बाइक सवार छुट्टन के ऊपर से कार चढ़ाते हुए चालक भाग गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया।
दुर्घटना के बाद भाग रहे चार पहिया वाहन चालक का ग्रामीणों ने पीछे किया लेकिन चालक वाहन तेज गति के वहां से भाग गया। थोडी देर बाद पुलिस ने भी उसका पीछा किया और चारो तरफ वायरलैस कर दिया गया जिससे जगह जगह सड़कों पर पुलिस खड़ी हो गई। कुलपहाड़ पुलिस ने वाहन को चालक सहित पकड़ लिया और कोतवाली महोबा के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर मृतक के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। गृहस्वामी की मौत से मोहल्ले में गमगीन माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। उधर मेडिकल कालेज झांसी में उपचार करा रहे घायल की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

