टीकमगढ़ । आचार्य श्री सुमति सागर जी से दीक्षित आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी अपने संयम जीवन का 31वां वर्षायोग आर्यिका श्री 105 विश्वयशमति और क्षुल्लिका माताजी का चातुर्मास टीकमगढ अति उत्साह पूर्वक चल रहा है। आज अतिशय क्षेत्र पपोरा जी में पहुंच कर अब्दुल गफ्फार पप्पूमलिक ने आशीर्वाद प्राप्त किया साथ मे रहे भूमिपुत्र पवनघुवारा , सुनील प्रतिभा प्रेस , पुष्पेन्द्र केशवगढ शामिल रहे।
आर्यिका सृष्टि भूषण माता जी संघ का अतिशय क्षेत्र पपोरा जी में पप्पूमलिक को मिला आशीर्वाद
October 26, 2024
टीकमगढ़ । आचार्य श्री सुमति सागर जी से दीक्षित आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी अपने संयम जीवन का 31वां वर्षायोग आर्यिका श्री 105 विश्वयशमति और क्षुल्लिका माताजी का चातुर्मास टीकमगढ अति उत्साह पूर्वक चल रहा है। आज अतिशय क्षेत्र पपोरा जी में पहुंच कर अब्दुल गफ्फार पप्पूमलिक ने आशीर्वाद प्राप्त किया साथ मे रहे भूमिपुत्र पवनघुवारा , सुनील प्रतिभा प्रेस , पुष्पेन्द्र केशवगढ शामिल रहे।
Tags

