0 दुकान संचालकों और महिलाओं को किया गया जागरुक
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पलाश बसंल के निर्देश पर नोडल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में श्रम विभाग और थाना एएचटी द्वारा कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान दौरान टीम ने बाजार, रेलवे स्टेशन व मुख्य चौराहो पर संचालित दुकानों, होटलों, ढाबों को चेक करके कम उम्र में काम करने वाले बच्चों को तलाश किया गया साथ ही बाल श्रम न कराए जाने के बावत महिलाओं और अन्य लोगों को जागरुक कर बच्चों से श्रम न कराए जाने की हिदायद दी गई। अभियान के तहत महिलाओं को भी उनके अधिकारों से रुबरू कराया गया।
कस्बा कुलपहाड़ में किशोर श्रम मुक्त अभियान और मानव तस्करी प्रवासी इकाईयों के तहत टीम ने रेलवे स्टेशन से चेकिंग की शुरुआत करते हुए वहां की दुकानों को देखा और वहां काम कर रहे लोगों ने बाल श्रम के बावत जानकारी ली साथ ही टीम ने चेकिंग करते यह भी देखा कि कोई भी किशोर काम तो नहीं कर रहा है। कुछ जगह को कम उम्र के बच्चे मिले जिनसे पूछताछ की गई, लेकिन उनके द्वारा काम न करने की बात कहने पर उन्हें जाने दिया। इसी तरह टीम ने बाजार के दुकानों और चौराहो में बने होटल व ढाबों की भी चेकिंग करते हुए बाल श्रम न करने की संचालकों को हिदायत दी गई।
इस मौके पर टीम द्वारा कोतवाली कुलपहाड़ के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अनुज प्रताप सिंह ने चाइल्ड लाइन द्वारा बाल श्रम रोकथाम के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे मे दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम न कराएं और यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान के दौरान महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया।
