0 अधिकारियों ने एसडीएम को मौके पर पहुंचकर दिलाया गया किसानों का ज्ञापन
शुभ न्यूज महोबा। जिले में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और आएदिन दैवीय आपदाओं के चलते होने वाली फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित तमाम समस्याओं का निराकरण न कराए जाने को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन द्वारा गुरुवार को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई थी जिस पर पुलिस प्रशासन ने किसानों के बड़े नेताओं को उनके घरों में ही पुलिस की टीम लगाते हुए नजरबंद कर दिया गया और रेल रोको आंदोलन को विफल कर दिया।
संयुक्त किसान नेताओ के आहवान पर अलग अलग जिलों में गुरुवार को रेल रोको आंदोलन चलाया जाना था जिसके घटक दल बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश रावत को उनके गृह नगर मगरौलकला गांव में बुधवार की शाम से नजरबंद कर दिया गया था। इसी तरह बुंदेलखंड किसान यूनियन की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष किरन पाठन को घर पर ही पुलिस को लगाकर उन्हें भी नजरबंद कर दिया गया और गुरुवार की शाम तक पुलिस शीर्ष नेताओं के घरों पर बैठी रही। जिससे किसान नेता घरों से नही निकल सके।
ग्रामीण अंचलों से आए किसान और उनके नेताओं ने कुलपहाड़ जाकर एसडीएम को ज्ञापन देने की बात प्रशासानिक अधिकारियों से कही जिस पर अधिकारियों कुलपहाड़ न जान की बात कहते हुए बेलाताल में ही उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को भेजकर किसानों का ज्ञापन दिलाया गया। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण किए जाने की मांग की है।
किसान नेताओं को नजरबंद कर पुलिस ने रेल रोको आंदोलन किया विफल
October 03, 2024
Tags

