टीकमगढ़ - टीकमगढ़ के बल्देवगढ जनपद की ग्राम पंचायत हटा में 30 दिवसीय वायुसेना ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है। उक्त संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शैल्जासुनील जैन ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों द्वारा ट्रेनिंग कैंप हेतु स्थल निरीक्षण ग्राम हटा में आ कर किया। स्थल पर वायु सेना अधिकारियों का आत्मीय अभिवादन ग्राम वासियों द्वारा किया गया। जहां वायुसेना के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत हटा द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई उपस्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कैंप में सहयोग के साथ प्रांगण आदि व्यवस्थाओं के आधारित सहयोग हेतु आश्वासन दिया। यह सभी व्यवस्थाओं को देखकर हटा ग्राम में वायुसेना के अधिकारियों द्वारा 30 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप हेतु अपनी स्वीकृति दी, जहां हटा अंचल के आसपास क्षेत्र के युवाओं व छात्र छात्राओं में प्रसन्नता हुई निश्चित वायुसेना की ट्रेनिंग का लाभ ग्रामीण अंचल को मिलने जा रहा है यह ट्रेनिंग कैंप अक्टूबर माह अंतिम सप्ताह में प्रारंभ हो रहा है।- श्रीमति शैल्जासुनील संरपच ग्राम पंचायत हटा

