टीकमगढ़। नगर परिषद कारी की अध्यक्ष श्रीमती जानकी राजकुमार विश्वकर्मा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रामस्वरूप पटेरिया आर.आर.आर. (रिड्यूज, रियूज,रिसाइकिल) सिद्धांत में रीयूज के अंतर्गत नेकी की दीवार थैला बैंक, पुस्तक बैंक, बर्तन एवं खिलौना बैक, जूता बैंक कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 13 में किया।पूर्व सीएमओ एवं कचरा प्रबंधन के विशेषज्ञ डीडी तिवारी ने नेकी की दीवार बर्तन एवं खिलौना बैंक, थैला बैंक, जूता बैंक, पुस्तक बैंक की उपयोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रहवासी संघ, स्वसहायता समूहो, स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से संचालित करने का सुझाव दिया उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैंकों के माध्यम से सभी घरो में अतिरिक्त रखी हुई सामग्री का उचित उपयोग किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि नेकी की दीवार के अंतर्गत जिनके पास अतिरिक्त कपडे, पुस्तके, खिलोने, जूते चप्पल, थैले या अन्य सामग्री रखी है वे इसे यहाँ जमा करा सकते है और जिन्हें इनकी जरुरत है, वे यहाँ से ले जा सकते हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका खरे स्वच्छता ब्राड एम्वेस्डर श्री श्री जन्मेजय तिवारी ने जरुरतमंदों को कपड़े, खिलौने, जूते, पुस्तक सामग्री का वितरण किया।उपरोक्त बैकों के संचालन का दायित्व संभालने की जिम्मेदारी ली तथा नगरवासियों से अपील की कि नेकी की दीवार एवं उपरोक्त बैंकों को संचालित करने के लिए पुरानी सामग्री शहर के वार्ड क्रमांक 13 में संचालित नेकी की दीवार बैंक में जमा करावे ताकि जरुरत मंद इस योजना का लाभ ले सके इस अवसर पर थैला वितरण के पश्चात् यह भी समझाइश दी गई कि बाजार जाते समय कपडे के थैले का उपयोग करें तथा 120 माईक्रोन से कम की पॉलीथीन का उपयोग न करें।मनोज दीक्षित, नसीर अली, कमल विश्वकर्मा, सुखदेव घोष, भगवानदास चौहान, रामसेवक रैकवार ने सामग्री थैले आदि आर.आर.आर. सेंटर में दान किये यहॉ से जरूरत मंदों को उपरोक्त सामग्री तथा पुस्तक बैंक से छात्रों को पुरानी पुस्तकें उपलब्ध कराने के उद्देष्य से यह केन्द्र संचालित किया गया है।
नगर परिषद कारी में हुआ आर.आर.आर केन्द्र का संचालन,नेकी की दीवार थैला बैंक, पुस्तक, बर्तन एवं खिलौना बैंक, जूता बैंक का हुआ शुभारंभ
October 15, 2024
टीकमगढ़। नगर परिषद कारी की अध्यक्ष श्रीमती जानकी राजकुमार विश्वकर्मा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रामस्वरूप पटेरिया आर.आर.आर. (रिड्यूज, रियूज,रिसाइकिल) सिद्धांत में रीयूज के अंतर्गत नेकी की दीवार थैला बैंक, पुस्तक बैंक, बर्तन एवं खिलौना बैक, जूता बैंक कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 13 में किया।पूर्व सीएमओ एवं कचरा प्रबंधन के विशेषज्ञ डीडी तिवारी ने नेकी की दीवार बर्तन एवं खिलौना बैंक, थैला बैंक, जूता बैंक, पुस्तक बैंक की उपयोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रहवासी संघ, स्वसहायता समूहो, स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से संचालित करने का सुझाव दिया उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैंकों के माध्यम से सभी घरो में अतिरिक्त रखी हुई सामग्री का उचित उपयोग किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि नेकी की दीवार के अंतर्गत जिनके पास अतिरिक्त कपडे, पुस्तके, खिलोने, जूते चप्पल, थैले या अन्य सामग्री रखी है वे इसे यहाँ जमा करा सकते है और जिन्हें इनकी जरुरत है, वे यहाँ से ले जा सकते हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका खरे स्वच्छता ब्राड एम्वेस्डर श्री श्री जन्मेजय तिवारी ने जरुरतमंदों को कपड़े, खिलौने, जूते, पुस्तक सामग्री का वितरण किया।उपरोक्त बैकों के संचालन का दायित्व संभालने की जिम्मेदारी ली तथा नगरवासियों से अपील की कि नेकी की दीवार एवं उपरोक्त बैंकों को संचालित करने के लिए पुरानी सामग्री शहर के वार्ड क्रमांक 13 में संचालित नेकी की दीवार बैंक में जमा करावे ताकि जरुरत मंद इस योजना का लाभ ले सके इस अवसर पर थैला वितरण के पश्चात् यह भी समझाइश दी गई कि बाजार जाते समय कपडे के थैले का उपयोग करें तथा 120 माईक्रोन से कम की पॉलीथीन का उपयोग न करें।मनोज दीक्षित, नसीर अली, कमल विश्वकर्मा, सुखदेव घोष, भगवानदास चौहान, रामसेवक रैकवार ने सामग्री थैले आदि आर.आर.आर. सेंटर में दान किये यहॉ से जरूरत मंदों को उपरोक्त सामग्री तथा पुस्तक बैंक से छात्रों को पुरानी पुस्तकें उपलब्ध कराने के उद्देष्य से यह केन्द्र संचालित किया गया है।
Tags

