छतरपुर / केएल अहिरवार ने बताया कि भोला ने जो सोसाईट किया और घटना को अंजाम दिया है वह बहुत बड़ी मजबूरी में दिया है। इसका मास्टर माण्ड तो कोई और लोग ही है। केएल अहिरवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले भोला ने हमारे पास कुछ फोटो भेजी थी जो प्रेमचंद्र अहिरवार की थी। प्रेमचंद्र ने सबसे पहले भोला पर लडक़ों से एफआईआर दर्ज कराई और फिर इसके बाद उसने दुष्कर्म का मामला भोला पर दर्ज करा दिया। अभी कुछ समय पहले पीडि़त परिवार ने भोला की मां को फोन लगाकर गांव बुलासा था कि आ जाओ राजीनामा करना है।
मां उनके घर भी गई थी लडक़ी पक्ष के चाचा और दादा ने उसके साथ मारपीट की। जब उसकी मा ने भोला को ये बताया तो भोला आक्रोषित हुआ और आवेश में आकर उसने घटना को अंजाम दे दिया और ये करा कराया सब प्रेमचंद्र अहिरवार का है। केएल अहिरवार ने यह भी बताया कि पुलिस का और प्रेम चंद्र का बहुत अच्छा लगाव है। प्रेमचंद्र का पुलिस में दबदबा भी है। मरने से पहले भोला ने इस लिए पोस्ट की थी कि वह एसपी साहब से मिले सभी बात बताना चाहता था क्योकि पुलिस तो उसकी बात सुनी नहीं रही थी। फिलहाल केएल अरिहवार ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

