छतरपुर/दुष्कर्म के मामले में फरार और मोराहा में हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाला मृतक भोला की पूछी पहाड़ी पर खुद को गोली मारने से मौत की पुष्टि पुलिस ने की थी। लेकिन पहाड़ी पर किसी भी मीडिया कर्मी को जाने नहीं दिया गया। पहाड़ी के नीचे ही पुलिस के अधिकारी मीडियो को वहां जाने से रोकते रहे।
इसके बाद भोला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद भोला के शव को मोराहा गांव में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। लेकिन जब के लोगो ने जब भोला को चिता पर लिटाया तो देखा कि भोला के शरीर पर कई चोटे है और उसके शरीर पर जलने के निशान है तो यह देखकर वह हैरान रह गए। ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से पहले भोला की बॉडी की वीडियो बनाई और उसे शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। भोला के शरीर पर चोटे और जलने के निशान होने के कारण पुलिस पर भी तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेंगा।

