जनतंत्र इंटर कालेज में दो दिन से चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन
शुभ न्यूज धर्मेंद्र जैतपुर महोबा। जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ में चल रही दो दिवसीय डबल्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में आरबीपीएस के छात्र छात्राओं को बाजी मारी। बालक जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में शशांक मिश्रा व सिद्धांर्थ मिश्रा व बालिका वर्ग में रानंदिनी और दिशा द्विवेदी ने चैम्पियनशिप जीती।जनतंत्र इंटर कॉलेज में खेली जा रही डबल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में आरबीपीएस के छात्रों का दबदबा रहा। सीनियर और जूनियर दोनों वर्गो की प्रतियोगिता आरबीपीएस के शटलर ने जीती। बालक वर्ग जूनियर का फाइनल मुकाबला आरबीपीएस की ही दोनों टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शशांक मिश्रा व सिद्धार्थ मिश्रा की टीम ने कैलाश व देव सोनकिया की टीम को कड़े मुकाबले में 21- 18 से पराजित कर चैंपियनशिप जीती। जबकी जूनियर बालिका वर्ग में राजनंदिनी व दिशा द्विवेदी की टीम ने जनतंत्र इंटर कालेज की शिवानी व हिमांशी को 15-5 से हराकर चैंपियनशिप जीती।
सीनियर बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला आरबीपीएस के अभिनव मिश्रा व प्रदीप साहू एवं जेआईसी के सौरभ व संदीप के बीच खेला गया, जिसमें आरबीपीएस के अभिनव मिश्रा व प्रदीप साहू ने कड़े मुकाबले में सौरभ व संदीप को 21-18 से पराजित कर सीनियर बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला जीत लिया। सीनियर बालिका वर्ग की चैम्पियनशिप जनतंत्र की छात्राओं ने जीती। विजेता एवं उपविजेताओं को शनिवार को एक भव्य समारोह में ट्रॉफी सर्टिफिकेट और नगद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक डा. आत्मप्रकाश एवं प्रधानाचार्य जेपी अनुरागी ने दी।
शतरंज प्रतियोगिता में देवांग और अंतस रहे अव्वल
जिला शतरंज संघ एवं जनतंत्र इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में नगर के आधा दर्जन विद्यालयों के 240 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। छह राउंड तक चले कड़े मुकाबलों में अंडर-17 के सेमीफाइनल के मुक़ाबलों में प्रदुम शर्मा ने मोहम्मद सैफ और देवांग सोनी ने सीबी रमन स्कूल के हनी को परास्त करके फाइनल में जगह बनाई। वहीं फाइनल मुकाबले में देवांग ने प्रदुम को हराकर चैम्पियनशिप जीती। इसी तरह वहीं अंडर-13 में आरबीपीएस के श्रेयस गुप्ता ने शिवा शुक्ला एवं अंतस चौरसिया ने कपिल रैकवार को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में अंतस चौरसिया ने श्रेयस गुप्ता को मात देकर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। विजेताओं को शनिवार को हुए समारोह में ट्राफ़ी व नक़द पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु खरे प्रकाश यादव राजेश यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए जनतंत्र के प्रबंधक डा0 आत्मप्रकाश व प्रधानाचार्य जयप्रकाश अनुरागी को बधाई दी।

