पुलिस कलयुगी मां का सुराग लगाने के लिए लोगों से कर रही पूछताछ
शुभ न्यूज महोबा। शहर के कल्याण सागर सरोवर किनारे पानी में एक नवजात बच्ची का शव पड़ा होने से लोगों में सनसनी फैल गई। नवजात का शव देख पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को बाहर निकालकर जांच शुरु करते हुए कलयुगी मां की तलाश करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।शारदीय नवरात्रि पर्व शुरु होते ही श्रद्धालु सुबह शाम देवी मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची रही है। इसी बीच शुक्रवार की सुबह जब कुछ भक्त दर्शन करके लौटे तो कल्याण सागर किनारे पानी पर एक नवजात बच्ची का शव देख तो उनके होश उड़ गए और देखते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले वासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पर पुलिस टीम के पहुंचने के बाद नवजात बच्ची के शव को पानी से निकालकर उसे कब्जे में लिया गया और जांच शुरु की गई।
वहीं दूसरी इस सम्बन्ध वहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि वह देवी मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे तभी कल्याण सागर के समीप से गुजरने तो उसकी नजर मृत बच्ची का शव पड़ा था इसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं स्थानीय निवासी भूरा ने बताया कि किसी कलयुगी मां रात के अंधेरे में अपनी बच्ची को फेंककर वहां से चली गई। पुलिस लोगों ने पूछताछ करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कलयुगी मां का सुराग लगाने में जटी हुई है।
