जिले में बरसों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना की अपील की
शुभ न्यूज महोबा। धार्मिक उत्सवों नवरात्रि, दशहरा, मूर्ति विसर्जन, दीपावली त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारो को आपसी भाईचारे, परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है इसे बरकर्रा रखे। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जाए साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए।
डीएम ने कहा कि त्योहारों पर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए किसी भी प्रकार के संवेदनशील फेक आडियो, वीडियो और फोटो आदि को वायरल न करे और ऐसी कोई भी सूचना मिलने पर प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। कहा कि अराजक तत्त्वों पर कड़ी नजर रखी जाए साथ ही अवैध शराब बनाने वालो पर आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही करता रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर हर समय उपस्थित रहने के निर्देश दिए। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि त्यौहारों के बीच विद्युत आपूर्ति होती रहे तथा जो भी विद्युत तार अस्त व्यस्त हो उसे ठीक करा लिया जाए। खाद्य विभाग को खाने पीने के समानों की अभी से सेम्पलिंग एकत्र करने और मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार भी कराया जाए जिससे लोग मिलावटी खाने पीने के सामान खरीदते समय सावधानी बरते। डीएम ने अग्निशमन विभाग को हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर है। त्योहार को पूरे हर्षोल्लाह के साथ मनाएं और शांति व्यवस्था को कायम रखे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवंराजस्व राम प्रकाश अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद उपजिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार सहित समस्त थानो के थाना प्रभारी समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी रामजी गुप्ता दाऊ तिवारी हरगोविंद सिंह शहर काजी अफाक हुसैन सहित सभी धर्मों के धर्म गुरु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

