टीकमगढ़। आगामी त्योहारों विशेषकर नवरात्रि एवं महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 1.10.24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम द्वारा हरी झंडी
दिखाकर शक्ति मोबाइल का प्रारंभ कर रवाना किया गया।उक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कस्बानी द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहार नवदुर्गा पर महिलाओं द्वारा सुबह एवं शाम महिलाओं द्वारा मंदिरों में दर्शन हेतु जाया जाता है जिनकी सुरक्षा हेतु सुबह 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक उक्त शक्ति मोबाइल चलाई जा रही हैं जो सुबह से रात तक लगातार भ्रमण करेगी। जिससे महिलाओं के साथ कोई घटना घटित ना हो सके।

