टीकमगढ़। अभिषेक नामदेव ने केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बचपन की एक पेन्टिंग तैयार की है। बुधवार को भाजपा नेता विकास यादव ने दिल्ली पहुंचकर सिंधिया को यह पेन्टिंग भेंट की है। केन्द्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेन्टिंग की सराहना करते हुए कलाकार को धन्यवाद पत्र भेजने के निर्देश दिये हैं और अपने बंगले पर पेन्टिंग लगाने की इच्छा जताई है। भाजपा नेता विकास यादव ने बताया कि एकता कॉलोनी टीकमगढ़ के निवासी कलाकार अभिषेक नामदेव ने यह पेन्टिंग बनाई है। पेन्टिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी माँ माधवीराजे सिंधिया के साथ हैं। अभिषेक की इच्छा थी कि यह पेन्टिंग केन्द्रीयमंत्री सिंधिया तक पहुंचे। उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिये विकास यादव ने
पेन्टिंग दिल्ली पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें भेंट की है। सिंधिया ने कलाकार को धन्यवाद पत्र भेजने के दिये निर्देश पेन्टिंग में अपनी माँ के साथ बचपन की फोटो देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक हो गये। उन्होंने कलाकार की खूब प्रशंसा की। उन्होंने अपने पी.ए. को कलाकार अभिषेक नामदेव के नाम पर धन्यवाद पत्र भेजने के निर्देश दिये हैं, साथ ही विकास यादव से कहा कि वह कलाकार का नाम व पता उन्हें दें, ताकि वे स्वयं फोन करके अभिषेक को धन्यवाद दे सकें। सिंधिया ने पेन्टिंग को दिल्ली स्थित अपने सरकारी बंगले पर लगाने की बात भी कही है। गौरतलब है कि कलाकार अभिषेक को पेन्टिंग में बचपन से ही रूचि होने के कारण स्कूल समय से ही कई पुरूस्कार एवं मैडल प्राप्त हो चुके हैं। वर्ष 2006 में महामहिम राज्यपाल द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया गया है। वर्ष 2007 में तत्कालीन मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा द्वारा रविन्द्र भवन भोपाल में पुरूस्कृत किया गया था।
।

