0 केंद्रीय सहकारी राज्यमंत्री ने इफ्को के विपणन निदेशक को किया आदेशित
फोटो एमएएचपी 4
शुभ न्यूज महोबा। जिले में बढ़ती डीएपी खाद की किल्लत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा सिंह पटनाहा ने किसानों को खाद की किल्लत से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय सहकारी राज्यमंत्री कृष्णापाल से मुलाकात कर खाद की कमी का मुद्दा उठाया साथ ही खाद की कमी की पूर्ति के लिए एक रैक डीएपी की मांग भी कर डाली। खाद की कमी होने से नकली खाद एवं ब्लैक मार्केटिंग का भी मुद्दा उठाया।
केंद्रीय सहकारी मंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि यदि महोबा जनपद में एक रैक खाद की सप्लाई कर दी जाए तो सहकारी समितियों से खाद की सप्लाई होने लगेगी। समय से किसानों को खाद मिलने से बुवाई भी समय पर होगी साथ ही नकली खाद और ब्लैक मार्केटिंग पर भी काबू पाया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता से मुलाकात के बाद केंद्रीय सहकारी राज्यमंत्री ने इफ्को के विपणन निदेशक को आदेशित भी कर दिया है जिससे अब जल्द से जल्द डीएपी खाद की कमी दूर होने की उम्मीद बढ़ गई है।
गौरतलब है कि जनपद के किसान डीएपी खाद के लिए सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं। दिन रात खाद के लिए समितियों में डेरा जमाने के बाद भी उन्हें खाद न मिल पाने से वह विवश होकर मंहगे दामो पर खाद खरीद रहे हैं। इससे पहले भी अधिवक्ता सीमा सिंह पटनाहा की पहल पर हमीरपुर महोबा में दो रैक यूरिया खाद आपूर्ति दिसम्बर 2023 में और डीएपी खाद की रैक अक्टूबर 2023 में आई थी जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली थी। इस साल भी अधिवक्ता ने किसानों को खाद दिलाने की पहल तेज कर दी है।

