Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बालिका वर्ग की खोखो प्रतियोगिता में उच्च प्राथकिम विद्यालय रही विजेता

 


0 कबरई ब्लाक की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
फोटो एमएएचपी 3
शुभ न्यूज महोबा। उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट पसवारा में ब्लाक कबरई की मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी कबरई अवनीश यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पसवारा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना यथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी कबरई व जिला व्यायाम शिक्षक भूपेन्द्र द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 50 मीटर दौड़ से किया गया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं की प्रतियोगिता के पश्चात सामूहिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गयीं।
समस्त प्रतिभागियों को जलपान तथा भोजन की व्यवस्था की गई। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मकरबई विद्यालय के अमन ने प्रथम व प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर के शिवम ने दितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बबेड़ी की शिवानी ने प्रथम और प्राथमिक विद्यालय पचपहरा की रजिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर की बालिका वर्ग की खोखो में उच्च प्राथमिक विद्यालय पसवारा विजेता रही जबकि  उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसी की टीम उप विजेता रही।
अन्त में सभी मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पसवारा मंगी उपस्थित रहे तथा बीआरसी जागेश्वर गौतम कंपोजिट विद्यालय पसवारा मनोज मनोज वर्मा ओमप्रकाश वर्मा सुशील त्रिपाठी नरेन्द्र कुशवाहा राजेन्द्र सोनी सुनील पाठक व ब्लॉक के समस्त खेल अनुदेशक व टीम प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कृष्ण कुमार ने सभी का आभा व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील त्रिपाठी और नारायण तिवारी ने किया।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad